फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। ग्रीन फील्ड कॉलोनी में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनीता शर्मा के नेतृत्व में भागवद कथा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन, जिसमें सैंकड़ों महिलाओं ने कलश उठाया। कलश यात्रा का आयोजन गली नं.1 राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होकर सिनेमा साईट तक भागवद कथा आयोजन स्थल तक किया गया। कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ बग्गी पर सवार व्यास श्री गंगाराम शास्त्री को लाया गया। लडडु गोपाल जी को विधीवत तरीके से विराजमान कराया गया।श्री मदभागवत का को विराजमान कराकर आरती की गई। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन प्रसिद्ध समाजसेवी बीजपी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिता शर्मा ने कालोनी वासियों के सहयोग से किया। उन्होंने कहा कि प्रभु की शरण में ही जीवन का सार है और भागवद कथा का रसपान करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। इसलिए हमें अधिक से अधिक मात्रा में आकर श्रीमद भागवद गीता का रसपान करना चाहिए। कलश यात्रा में ओमप्रकाश गोयल, एस सी गुप्ता, अनिल गोयल, धीरज गर्ग, ललित भड़ाना, नारायण शर्मा, कविता गुप्ता, रेखा नैन, कुसुम शर्मा, अर्चना चित्रा, पिस्ता शर्मा, श्रीमती बब्बर, स्वीटी चौबे, विनोद शर्र्मा, सीमा धनखड़, रेखा नैन एवं मधु कौशिक आदि ने भाग लिया।
Related Posts
डांसिंग स्टार ‘‘रियल्टी शो’’ का ऑडिशन फरीदाबाद में
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। फरीदाबाद होमर्टन ग्रामर स्कूल में एटैंटिव मीडिया की तरफ से डांसिंग स्टार का ऑडिशन उत्साहपूर्वक सम्पन्न…
पलवल जिले की 10वी० कक्षा की टॉपर के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल पलवल की छात्रा ख़ुशी भारद्वाज चाहती है IIT से इंजिनियर बनना
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|पलवल जिले की 10वी० कक्षा की टॉपर के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल पलवल की छात्रा ख़ुशी भारद्वाज…
कुमाऊँ संस्कृतिक एवं कल्याण संघ ने गर्म वस्त्र वितरण किये :- भुवन चंद पन्त
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |आज जहाँ देश भर मै CAA और NRC के मुद्दे को लेकर, दंगे हो रहे हैं,…