Faridabad (vinod Vaishnav) l सैक्टर-15-16 का चौक अब हरा भरा व स्वच्छ नजर आएगा। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी व रोटरी क्लब ट्यूलिप ने संयुक्त रूप से इस चौक के पास की पूरी रोड को गोद लेते हुए इसे ग्रीन व क्लीन करने की मुहिम आज विधिवत शुरु की। दोनों रोटरी क्लब्स एफएमडीए के साथ मिलकर इस चौक की ग्रीन बैल्ट को विकसित करेंगे तथा उसका रख-रखाव सुनिश्चित करेंगे। आज रोटरी डिस्ट्रिक 3011 के डीजी रोटेरियन जितेंद्र गुप्ता व दीप्ती गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि इस क्लब की शुरुआत की और रोटरी एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता, रोटरी ट्यूलिप की प्रधान डा. करुणा पाल गुप्ता व क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। इस मौके पर रोटेरियन विनय भाटिया, नीरज भूटानी, कुलदीप साहनी, अनिल मगगू, विपिन मेंहदीरत्ता, राजन गेरा, गुरनाम सिंह, विवेक सूद, राजीव सूद तथा रोटरी ट्यूलिप से क्लब सचिव पूनम चौधरी, वाइस प्रैसीडेंट मीनू गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीषा गिल सहित अनेक महिला रोटेरियन्स व गणमान्यजन मौजूद रहे। इस अवसर पर डीजी जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर विशेष रूप से फरीदाबाद काफी प्रदूषित शहर है। ऐसे में रोटरी क्लब्स ने पर्यावरण को लेकर काम करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में रोटरी फोरेस्ट विकसित किया जाएगा तथा रोटरी के माध्यम से 2.5 करोड़ की लागत से बैम्बू प्लांटेशन का काम भी किया जाएगा। वहीं रोटरी एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता ने स्थानीय विधायक नरेंद्र गुप्ता का सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह के प्रोजैक्ट जारी रहेंगे तथा 1 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य इस चौक पर रखा गया है तथा उनकी देखरेख भी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं रोटरी ट्यूलिप की प्रधान डा. करुणापाल गुप्ता ने कहा कि वह स्वयं पर्यावरण प्रेमी हैं इसलिए उनका कार्यकाल इस बार पर्यावरण पर विशेष रूप से समर्पित रहेगा।कैप्शन : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी व रोटरी क्लब ट्यूलिप द्वारा विशेष प्रोजैक्ट की शुरुआज के दौरान सैक्टर-15-16 के चौक पर पौधारोपण करते डीजी जितेंद्र गुप्ता साथ में रोटरी एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता, ट्यूलिप की प्रधान करुणापाल गुप्ता, कुलदीप साहनी व साथ में अन्य वरिष्ठ रोटेरियन्स।
Related Posts
अजरौंदा निवासी विजय शर्मा बने हरियाणा खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड के सदस्य
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद विधानसभा के गांव अजरौंदा के निवासी और बीजेपी कार्यकर्ता विजय शर्मा को हरियाणा खादी एवं…
अमरनाथ यात्रा के लिए भण्डारा सामग्री भेजी
फरीदाबाद 20 जून। शिव शक्ति जन सेवा समिति (रजि0) ने ग्राम फतेहपुर बिल्लोच, तहसील-बल्लबगढ़, फरीदाबाद से एक शोभायात्रा निकालकर अमरनाथ…
जेसीबी इण्डिया बल्लभगढ द्वारा फरीदाबाद पुलिस को पैट्रोलिंग के लिए भेंट की गई स्कार्पियो
( विनोद वैष्णव )| जेसीबी इण्डिया बल्लभगढ द्वारा फरीदाबाद पुलिस को पैट्रोलिंग के लिए भेंट की गई स्कार्पियो । जेसीबी…