सूरज स्कूल सेक्टर 56 गुरुग्राम के अध्यापक एवं विद्यार्थी की पुस्तकों को प्रकाशित करने हेतु विद्यालय में शानदार आयोजन

गुरुग्राम (विनोद वैष्णव) : सूरज स्कूल सेक्टर 56 गुरुग्राम में पुस्तक प्रकाशन हेतु शानदार कार्यक्रम रखा गया।विद्यालय के अध्यापक श्रीमान अविनाश रंजन जी के द्वारा The Patriotic 24×7 Verbal and logical Reasoning नामक पुस्तक लिखी गई जो विद्यार्थियों के लिए एक ज्ञानवर्धक सिद्ध होगी। इसी के साथ विद्यालय की दसवीं की छात्रा अपर्णा मिश्रा के द्वारा Two worlds नामक पुस्तक लिखी गई और ये दोनों पुस्तकें Amazon पर प्रकाशित हुई है।

जिससे पढ़कर सभी इसका लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर अतुल देव और कमलनीत सिंह रहे। मुख्य अतिथियों के द्वारा दोनों पुस्तक लेखक व लेखिका को शुभकामनाएं दी गई और विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी समय का सदुपयोग कैसे किया जाता है वह समझाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या कनिका घई ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विद्यालय के अध्यापक अविनाश रंजन व विद्यालय की छात्रा अपर्णा मिश्रा को शुभकामनाएं दी और बताया कि अगर स्कूल के अध्यापक और विद्यार्थी अपने भविष्य को उज्जवल बनाते हैं तो विद्यालय की ख़ुशी भी चौगुनी हो जाती है और अन्य विद्यार्थियों को भी एक सही प्रेरणा मिलती है । जैसे एक दिया हज़ारों को रास्ता दिखाता है वैसे ही एक बच्चे का सही क़दम सभी के लिए ज्ञान वर्धक साबित होता है। और बताया कि इसके लिए वे विद्यालय में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करती हैं जिससे कि सभी विद्यार्थी उन में हिस्सा ले सकें और अपने प्रतिभाओं को जागरूक कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *