रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा बल्लभगढ़ में स्थित थारू राम आर्य कन्या विश्वविद्यालय में 2 दिन का निशुप्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया जिसमे विजन इंडिया के द्वारा 700 बच्चों की निशुल्क नेत्र जांच की जाएगी। जिन छात्राओं की नजर कमजोर होगी उनको चश्मे भी मुफ्त में दिए जाएंगे ।रोटरी क्लब पलवल संस्कार के प्रधान योगेंद्र गोयल ने बताया कि रोटरी क्लब पलवल संस्कार सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है आने वाले समय में क्लब द्वारा एनीमिया चेकअप कैंप,ब्लड डोनेशन कैंप, हेल्थ चेकअप कैंप भी स्कूलों में लगाए जाएंगे। इस अवसर पर क्लब के संस्थापक सचिन जैन, लोकेश गर्ग स्कूल की मैनेजमेंट से दयानंद आर्य प्रिंसिपल किरण चुघ, मेडिकल ऑफिसर नितिका सरदाना मुख्य रूप मौजूद थे।
