जिला जेल जीन्द में बन्दियों को उनकी बहनो द्वारा हाथों पर राखी बांधने की
एवं मिठाई खिलाने की विशेष इंतजाम किया गया:- संजीव कुमार अधीक्षक जेल

मोहम्मद अकिल, महानिदेषक कारागार हरियाणा के आदेषानुसार जिला जेल जीन्द में बन्द बन्दियों को उनकी बहनो द्वारा जेल प्रशासन के सहयोग से राखियाॅ बांधकर रक्षाबन्धन का त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर संजीव कुमार अधीक्षक जेल जिला जेल जीन्द द्वारा बताया गया कि रक्षाबन्धन का त्यौहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस दिन बहने अपने भाईयों की कलाई पर राखियाॅ बाधॅकर उनके अच्छे भविश्य,लम्बी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करती है ओर भाई अपनी बहन की हर स्थिति में रक्षा करने का वचन देते है। माननीय मोहम्मद अकिल, महानिदेषक कारागार हरियाणा के आदेषानुसार जिला जेल जीन्द में बन्द सभी पुरुश बन्दियों को उनकी बहनों से व महिला बन्दियों द्वारा बाहर से आये अपने भाईयों को राखियाॅ बधंवाई गई तथा राखियों, रक्षासूत्र व लडडू मिठाई का प्रबन्ध भी जेल विभाग द्वारा किया गया ताकि जेल में बन्द पुरुश व महिला बन्दी केवल जेल में रहने के कारण अपने मौलिक अधिकारों से वचिंत ना रहने पाये ओर जेल में बन्द होने के कारण उनके अन्दर अपराधबोध की भावना को कम करने के लिए, परिवार की दूरी के कारण पैदा हुई निराषा, कुंठा व तनाव को दूर करने के लिए रक्षाबन्धन को त्यौहार पूरे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया तथा किसी भी प्रकार की घटना से निपटनें हेतू पुलिस प्रषासन के सहयोग से सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये गये ताकि कोई भी षरारती तत्व किसी भी अप्रिय घटना को अन्जाम ना देने पायें व बाहर से आई बहनें अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। जेल प्रषासन जेल में बन्द बन्दियों के उज्जवल भविश्य की कामना करता है। इस अवसर पर श्री बिरेन्द्र सिंह उप अधीक्षक जेल, सन्दीप दागीं, उप-अधीक्षक जेल, धर्मचन्द सहायक अधीक्षक जेल, रमेष कुमार उप सहायक अधीक्षक जेल व अन्य तमाम जेल स्टाॅफ के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *