मोहम्मद अकिल, महानिदेषक कारागार हरियाणा के आदेषानुसार जिला जेल जीन्द में बन्द बन्दियों को उनकी बहनो द्वारा जेल प्रशासन के सहयोग से राखियाॅ बांधकर रक्षाबन्धन का त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर संजीव कुमार अधीक्षक जेल जिला जेल जीन्द द्वारा बताया गया कि रक्षाबन्धन का त्यौहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस दिन बहने अपने भाईयों की कलाई पर राखियाॅ बाधॅकर उनके अच्छे भविश्य,लम्बी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करती है ओर भाई अपनी बहन की हर स्थिति में रक्षा करने का वचन देते है। माननीय मोहम्मद अकिल, महानिदेषक कारागार हरियाणा के आदेषानुसार जिला जेल जीन्द में बन्द सभी पुरुश बन्दियों को उनकी बहनों से व महिला बन्दियों द्वारा बाहर से आये अपने भाईयों को राखियाॅ बधंवाई गई तथा राखियों, रक्षासूत्र व लडडू मिठाई का प्रबन्ध भी जेल विभाग द्वारा किया गया ताकि जेल में बन्द पुरुश व महिला बन्दी केवल जेल में रहने के कारण अपने मौलिक अधिकारों से वचिंत ना रहने पाये ओर जेल में बन्द होने के कारण उनके अन्दर अपराधबोध की भावना को कम करने के लिए, परिवार की दूरी के कारण पैदा हुई निराषा, कुंठा व तनाव को दूर करने के लिए रक्षाबन्धन को त्यौहार पूरे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया तथा किसी भी प्रकार की घटना से निपटनें हेतू पुलिस प्रषासन के सहयोग से सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये गये ताकि कोई भी षरारती तत्व किसी भी अप्रिय घटना को अन्जाम ना देने पायें व बाहर से आई बहनें अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। जेल प्रषासन जेल में बन्द बन्दियों के उज्जवल भविश्य की कामना करता है। इस अवसर पर श्री बिरेन्द्र सिंह उप अधीक्षक जेल, सन्दीप दागीं, उप-अधीक्षक जेल, धर्मचन्द सहायक अधीक्षक जेल, रमेष कुमार उप सहायक अधीक्षक जेल व अन्य तमाम जेल स्टाॅफ के सदस्य उपस्थित रहे।
जिला जेल जीन्द में बन्दियों को उनकी बहनो द्वारा हाथों पर राखी बांधने की
Related Posts
विपुल गोयल के घर गणपति के नाम पत्र लेकर जाएंगे कांग्रेस के मीडिया प्रभारी विजय कौशिक
फरीदाबादफरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। हरियाणा सरकार के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के घर भगवान गणेश विराजे हुए हैं, जहां…
रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में लोहड़ी का प्रोग्राम बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया
पलवल (विनोद वैष्णव) : रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट सेवली पलवल में लोहड़ी का प्रोग्राम बड़े धूमधाम से आयोजित…
देश की तरक्की का रास्ता खेतों की मेंढ से निकलता है :-राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर
पलवल( विनोद वैष्णव )। केंद्रीय सामाजिक न्याय आधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि देश की तरक्की का रास्ता खेतों…