– डॉ अजय सिंह चौटाला हरियाणा की राजनीति में मजबूत पकड़ रखते हैं
– उनकी छवि संघर्षशील, मृदुभाषी, सरल स्वभाव व मिलनसार नेता की हैं
– 2009 में प्रदेशभर में करीब 600 किलोमीटर की ‘जन आक्रोश पदयात्रा’ की
– 80 के दशक में सक्रिय राजनीति में आए
– 1989 में पहला चुनाव राजस्थान की दाता रामगढ़ की विधानसभा सीट से जीता
– दूसरा चुनाव राजस्थान की नोहर विधानसभा सीट से सन 1993 में लड़ा और राजस्थान से दूसरी बार विधायक बने
– 1999 में भिवानी लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बने
– 2004 में राज्यसभा के सदस्य चुने गए
– 2009 में डबवाली सीट से जीतकर पहली बार हरियाणा विधानसभा के सदस्य बने
– जेजेपी और इनसो के संस्थापक हैं
– इनेलो से निष्कासित करने के बाद 9 दिसंबर, 2018 में जननायक जनता पार्टी बनाई
– अजय चौटाला की अगुवाई में जेजेपी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीती और सरकार में भागीदारी की
– 5 अगस्त, 2003 को इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) की स्थापना की
– अजय चौटाला ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से वकालत और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से पीएचडी की है