।एथलेटिक्स हरियाणा के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 10वीं हरियाणा राज्य ओपन सीनियर और 8वीं हरियाणा राज्य ओपन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन एथलेटिक्स हरियाणा के द्वारा 15 से 17 सितंबर 2023 को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में किया जाएगा। एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ने आज यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 10000 मीटर दौड़, 10000 मी वॉक रेस, 5000 मीटर दौड़ ,3000 मी, 1500 मी ,800 मी, 400 मी ,200 मी और 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा और जंप इवेंट में लॉन्ग जंप ,हाई जंप ,ट्रिपल जंप और पोलवाल्ट इवेंट का आयोजन किया जाएगा, इसके अलावा थ्रो इवेंट में शॉट पुट, डिस्कस थ्रो ,जैवलिन थ्रो ओर हैमर थ्रो का आयोजन किया जाएगा इसके अलावा हर्डल इवेंट में 100 मी, 110 मी, 400 मी तथा 3000 मी स्टेपल चेज इवेंट पुरुष व महिला वर्ग एवं जूनियर वर्ग के लड़कों के तथा लड़कियों के वर्ग के लिए आयोजित किए जाएंगे। राजकुमार मिटान ने बताया कि सभी इवेंट एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया( ए एफ आई )के नियमों अनुसार करवाए जाएंगे । सीनियर वर्ग के पदक विजेता खिलाड़ी 62वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 11 से 14 अक्टूबर जमशेदपुर झारखंड में आयोजित की जाएगी में भाग लेंगे तथा जूनियर वर्ग के विजेता खिलाड़ी 15 से 17 अक्टूबर जम्मू कश्मीर में आयोजित 34वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे। पंचकूला में लगभग 2600 खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी खिलाडी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
Related Posts
डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में विश्व बंधुत्व दिवस पर सेमिनार
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के प्रांगण में विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा क्लब…
जी. बी. एन विद्यालय में मनाया गया योग दिवस *जी.बी. एन विद्यालय 21 डी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन…
सूरजकुंड स्थित डीपीएस स्कूल में पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया
फरीदाबाद,27 जुलाई (): सूरजकुंड स्थित डीपीएस स्कूल में पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया । इस मौके पर स्कूल प्रबंधन…