फरीदाबाद। कर्म भूमि एवं शिक्षा मन्दिर पुस्तक का विमोचन आज माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने सैक्टर 28 स्थित कार्यालय पर किया। इस अवसर पर कर्म भूमि सीनियर सैकेण्डरी के कर्मभूमि सी.सै.स्कूल के चेयरमैन नंदराम पाहिल ने कृष्णपाल गूर्जर का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से नचौली गांव के सरपंच एवं भाजपा तिगांव विधानसभा निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुधीर नागर,श्रीमत मुकेश कटारिया प्रिंसीपल कर्मभूमि स्कूल, जनक सिंह कर्मभूमि स्कूल, सुनीता अदलक्खा, प्रिंसीपल संदीप राय शिक्षा मंदिर कान्वेंट स्कूल, आशा शर्मा भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कृष्णपाल गूर्जर ने कहा कि शिक्षण संस्थान एक मंदिर के रूप में होता है और यहां आने वाला बच्चा श्रृद्धा और ईमानदारी से शिक्षा ग्रहण करें तो अवश्य ही एक दिन सफल इंसान बन सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चे को अपनी शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी चाहिए।
इस मौके पर चेयरमैन नंदराम पाहिल ने कहा कि इस पुस्तक में जहां स्कूल की सारी गतिविधियां प्रकाशित की गयी है वही इसमें कई ऐसे टिप्स दिये गये है जिससे छात्र छात्राओं को अपनी शिक्षा ग्रहण करने में आसानी मिलेगी। उन्होंने माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर का आभार जताते है कि उन्होंने अपना कीमती समय देकर हमारी इस पुस्तक का विमोचन किया