डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में 54th राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में एनएसएस यूनिट द्वारा 54th एनएसएस दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यवाहक प्राचार्या डॉक्टर सविता भगत द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा का लक्ष्य स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर छात्र छात्राओं को जागरूक करना तथा सेवा का अवसर प्रदान करना है।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे पीपीटी , ई–पोस्टर और मेहंदी कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी में समाज हित की भावना जागृत करना है। इस कार्यक्रम का शुरुआत डॉ जीतेंद्र ढुल (पीओ बॉयज यूनिट) और मिस कविता शर्मा (पीओ गर्ल्स यूनिट) ने एनएसएस की गतिवधियो का संक्षेप में वर्णन किया और छात्रों को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 स्वयंसेवक ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम मे निशा अग्निहोत्री, कुमुद शर्मा और आरती कुमारी निर्णायक भूमिका में उपस्थित रही। पीपीटी कंपटीशन में प्रथम स्थान तान्या चौहान, द्वितीय स्थान अमरजीत सिंह और तृतीय स्थान तरुण गिरी ने प्राप्त किया।
ई-पोस्टर में प्रथम स्थान प्रिया चौधरी ,द्वितीय स्थान पवन कुमार और तृतीय स्थान रानी कुमारी ने प्राप्त किया। मेंहदी कंपटीशन में प्रथम स्थान खुशी गुप्ता, द्वितीय स्थान पूजा और तृतीय स्थान सुहानी शर्मा ने प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *