पलवल : एनजीएफ डिग्री कॉलेज में एनएसएस दिवस के उपलक्ष्य में एनएसएस की इकाई ने पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग, रंगोली , मेहंदी और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सामाजिक विषयों पर आयोजित प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों ने समाज को सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया।कॉलेज के सीईओ श्री अश्विनी प्रभाकर ने बताया कि कॉलेज समय-समय पर विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका तथा जिम्मेदारी से संबंधित कार्य कराता रहता है। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डॉ.शरद कौशिक डीन डॉ.नेहा शर्मा , डा. प्रिया , हरिचंद , योगीता शर्मा के अलावा अन्य अध्यापक मौजूद थे । रेडियो की निदेशक दीप्ति शाह ने बताया कि एनएसएस के स्वयंसेवक ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अनेक तरह के कार्य जैसे नशा मुक्ति तथा सड़क सुरक्षा ,पोषण से संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करते हैं।
