सरस्वती शिशु सदन सी. सै. स्कूल, तिगांव में पायलट बनकर गांव का नाम रोशन करने वाली दीपिका अधाना व उनके पिता योगेश अधाना जी एवं चाचा प्रवेश अधाना को सम्मानित किया गया I सबसे पहले विद्यालय की प्राध्यापिका मनीषा अधाना ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया I विद्यालय की प्रधानाचार्या सुषमा सैनी ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया I दीपिका अधाना ने पायलट बनने के लिए किए गए संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा कि उसके दादाजी स्वर्गीय श्री अमृत अधाना जी का सपना था कि वह पायलट बने और उसने पायलट बनकर उनके उस सपने को साकार किया I अब उसकी नियुक्ति कमर्शियल पायलट के रूप में एयर इंडिया में हुई है I उसने अपने प्रेरणादायक भाषण में छात्रों को कहा कि यदि व्यक्ति ठान ले तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती I विद्यालय के संस्थापक वाई. के. माहेश्वरी ने दीपिका अधाना को उसके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी I इस अवसर पर विद्यालय के पी. आर. ओ. महेश भारद्धाज ने भी दीपिका अधाना को शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की I
