फरीदाबाद | पुरस्कार हमेशा से ही उत्साहवर्धन करते हैं और एस आर एस इंटरनेशनल स्कूल पर पुरस्कारों और सम्मानों की बारिश हमेशा ही होती रहती है। निश्चित रूप से एस आर एस इंटरनेशनल स्कूल के लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे प्रबंध निदेशक श्री विनय गोयल और प्रिंसिपल कृष्णा मिश्रा को ’एजुकेटर्स क्लब, फरीदाबाद’ द्वारा आयोजित एक शानदार सम्मान समारोह में ‘भारत शिक्षा रत्न सम्मान’ पुरस्कार प्रदान किया गया है। उन्हें ये सम्मान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से प्राप्त हुआ। नितिन गडकरी के अपने कार्यक्षेत्र में उनकी प्रतिबद्धता, नवीन दृष्टिकोण और योगदान के लिए जाना जाता है। संपूर्ण एस आर एस परिवार उन पर गर्व महसूस करता है और इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर उन्हें ह्रदय से बधाई देता है! विनय गोयल व कृष्णा मिश्रा की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के समस्त स्टाफ ने ढेर सारी बधाइयां दी हैं।
