जी. बी. एन. 21 डी. के होनहार सितारों ने लहराया जीत का परचम जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास करते हैं, वो ही अक्सर मंज़िल को हासिल किया करते हैं। जी. बी. एन. सीनियर सेकेंडरी विद्यालय 21 डी के छात्रों ने मॉडर्न स्कूल, सेक्टर 17 में आयोजित अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।श्रीमती अनीता सूद जी और श्रीमती निशा शर्मा जी के निर्देशन और मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में जी. बी. एन. के कक्षा पाँचवी के छात्र प्रहर्ष और मानव ने द्वितीय स्थान, फेब्रिक पेंटिंग में कक्षा दसवीं की छात्रा सृष्टि ने प्रथम स्थान तथा भजन गायन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया। इस जीत को पाने के बाद विद्यार्थियों के मुख पर उत्साह, जोश और आत्मविश्वास का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। विद्यार्थियों की इस अद्भुत सफलता पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती अनिता सूद जी और प्रधानाचार्या श्रीमती निशा शर्मा जी ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या जी ने विजेताओं के अथक परिश्रम और जज़्बे की सराहना की तथा भविष्य में भी उनकी ऐसी ही जीत की मंगलकामना की। जीत की खुशी की लहर से समस्त विद्यालय भावविभोर हो उठा। विद्यार्थियों और शिक्षकों में उत्साह देखते ही बन रहा था।
