फरीदाबाद, 3 नवंबर: लिंग्याज विद्यापीठ डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला तिलोरी में घरेलू हिंसा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निःशुल्क विधिक सहायता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। हेड ऑफ द स्कूल प्रोफेसर (डॉ.) मोनिका रस्तोगी ने बताया कि यह कार्यक्रम यूनिवर्सिटी चांसलर डॉ. पिचेश्वर गड्ढे, प्रो. चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) एम. के. सोनी के दिशा निर्देशन में करवाया गया। इस अवसर पर विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से घरेलू हिंसा के बारे में लोगों को जागरूक किया तथा घरेलू हिंसा अधिनियम के प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया। इससे संबंधित कौन से उपचार न्यालालय से प्राप्त किए जा सकते है, इसके विषय में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यदि किसी महिला के साथ घरेलू हिंसा हो रही है तो वह घरेलू हिंसा आधिकारी के हेल्प लाइन नंबर 1091, 1291 पर त्वरित सहायता प्राप्त कर सकती है।साथ ही इस अवसर पर ग्राम वासियों की कानून से संबंधित समस्याओं का भी समाधान किया गया। इस शिविर में उपस्थित लोगों को घरेलू हिंसा को रोकने की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम की सफलता पर रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान और डीन प्रोफेसर (डॉ.) सीमा बुशरा ने विभाग के सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। इस मौके पर रुचि कौशिक, शिल्पा शर्मा, डॉ. सुरेश नागर, शिवेंद्र कुमार, विवेक गुप्ता, डॉ अंजली दीक्षित, मोहिनी तनेजा, दुर्गेन्द्र सिंह राजपूत एवं स्वेक्षा भदौरिया मौजूद रहे।
Related Posts
सिकंदराबाद सांवली क्षेत्र के एस.पी सनराइज पब्लिक स्कूल प्रबंधक के द्वारा अपने विद्यालय के नर्सरी से आठवीं तक के छात्र/ छात्राओं की अप्रैल से जब तक सरकार द्वारा स्कूल नहीं खुलते हैं की फीस माफ कर दी गयी है
उत्तरप्रदेश(विनोद वैष्णव )| सिकंदराबाद सांवली क्षेत्र के एस.पी सनराइज पब्लिक स्कूल प्रबंधक के द्वारा अपने विद्यालय के नर्सरी से आठवीं…
वेदों में कहीं नही है भेदभाव की भावना
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के भारतीय ज्ञान परम्परा एवं आर्य समाज इकाई के सानिध्य में बी…
एमवीएन विश्विद्यालय में द्वितीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन।
होडल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्विद्यालय में द्वितीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया गया जोकि सभी विद्यालयों और…