होडल (विनोद वैष्णव ) | जिसमें विभिन्न विभागों के छात्र और छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की एमवीएन शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कामयाबी की और बढ़ रहा है, बस हम सभी को इसे और आगे ले जाने के लिए प्रयत्न करना हैं। प्रोफेसर शाहिद अंसारी ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना दी। प्रोफेसर नरेंद्र विवेक आहूजा ने भी सभी को दिवाली के शुभकामनाएं दी और कहा की दिवाली का जलता हुआ दीपक हमें सिखाता है की हमें समाज में बुझे हुए दीपकों रूपी अज्ञान को जले हुए दीपक रूपी ज्ञान बनकर खत्म करना है। विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा, कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग, उप कुलपति डॉक्टर एन पी सिंह, कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन ने सभी की मंगलमय दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक गन विद्यार्थियों सहित उपस्थित रहे।
