इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में भी डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय के छात्रों का दमदार प्रदर्शन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया | इस बार महाविद्यालय ने सात प्रतियोगिताओं में सत्रह पुरस्कार जीते | बहुत ही कठिन मुकाबले की खास बात यह रही कि संस्कृत नाटक की बेस्ट एक्टर श्रेणी का विजेता भी महाविद्यालय के छात्र सक्षम मिश्रा रहा जिसे जोनल स्तर पर भी बेस्ट एक्टर चुना गया था |

सूतपुत्र कर्ण नामक संस्कृत नाटक में कर्ण की भूमिका निभाने वाले सक्षम मिश्रा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाने में कामयाब रहे | इसके अलावा महिला एकल नृत्य व् पोस्टर में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया | वहीँ समूह नृत्य, रंगोली, कोलाज व् वाद-विवाद अगेंस्ट में तृतीय स्थान हासिल किया | समूह नृत्य में दस छात्र-छात्राये. शामिल रहीं |

महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. विजयवंती ने सभी विजेताओं को इस उपलब्धि के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की | इस कामयाबी के पीछे छात्रों की मेहनत के अलावा ट्रेनर्स व् शिक्षकों के योगदान को भी अतुलनीय बताया | उन्होंने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं | उन्होंने यूथ फेस्टिवल संयोजक डॉ. जीतेन्द्र ढुल, सह-संयोजक मैडम आरती कुमारी, रेखा शर्मा, ममता शर्मा, सोनिया नरूला आदि के काम की भी काफी प्रशंसा की | इस अवसर पर डॉ. अर्चना भाटिया, डॉ. अर्चना सिंघल, डॉ. अंजू गुप्ता, डॉ. शिवानी हंस, डॉ. मीनाक्षी हुडा, वीरेंद्र सिंह, नेत्रपाल, वंदना नागिया आदि भी उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *