गुरुग्राम (विनोद वैष्णव) : जेन गुडाल इंस्टिट्यूट और संयुक्त राष्ट्र शांति दूत के संस्थापक डॉक्टर जेन गुडाल ने बताया कि जलवायु का परिवर्तन एक वास्तविक तथ्य है जिसके कारण पर्यावरण और जीवों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इस गहराते पर्यावरणीय संकट के मद्देनजर हमें अपनी सोच को बदलना पड़ेगा और इस समस्या का समाधान करना पड़ेगा।
5 से 22 साल की आयु वर्ग के लगभग 44 लाख युवा ‘क्लाइमेट एक्शन प्रोजेक्ट’ एक निशुल्क एवं अद्भुत संवादात्मक आभासी आधार मुहैया कराता है। छः साप्ताहिक योजना वैज्ञानिक प्रमाणों पर विचार करने, विश्वसनीय स्रोतों की स्थापना करने और जलवायु परिवर्तन के लिए उत्तरदाई कारकों पर विचार विमर्श करने के लिए आभासी मंच तैयार करता है। ब्रह्म दत्त ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने विद्यालय का परचम लहराया। यह छः साप्ताहिक योजना गहन शोध और समस्या समाधान के क्षेत्र में एक सुसंगठित प्रयास कहा जा सकता है। गुरुग्राम का पहला स्कूल इस अन्तर्राष्ट्रीय पहल का हिस्सा बन भारत और गुरुग्राम का नाम रोशन करते हुए अपने बच्चों को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करते हुए ब्रह्म दत्त ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल समाज में अपनी भूमिका निभा रहा है ।