जिला जेल जींद के बंदियों ने गाया मनमोहक राम भजन

जेल में राम उत्सव- बंदियों ने गाया राम भजन

जिला जेल जींद में बंदी जयभगवान ने तिनका तिनका जेल रेडियो के माध्यम से 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक मनमोहक राम भजन गया है.भजन गायकों की टीमआए अवध में राम शीर्षक से लिखे गए इस भजन को 32 साल के जयभगवान ने गाया है। उनके साथ चार बंदियों- रामरूप (ढोलक वादक), शशि (हारमोनियम वादक), सुनील (मटका वादक) और गोविंद ( मटका वादक) ने वाद्यों पर साथ दिया है. इस भजन को लिखा भी जयभगवान ने ही है. जींद के अधीक्षक ने किया प्रोत्साहितइस अवसर पर जिला जेल, जींद के अधीक्षक संजीव बुधवार ने बताया, “बंदी जयभगवान ने अन्य बंदियों के साथ मिलकर जेल में स्थापित तिनका जेल रेडियों के माध्यम से एक मनमोहक भजन गया है. तिनका तिनका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. वर्तिका नन्दा ने 2021 में हरियाणा की जेलों में जेल रेडियो की शुरुआत की थी. जिन जेलों में रेडियो सुचारु रूप से चल रहा है, उनमें से एक जींद जेल का रेडियो भी है. ”जयभगवान को मिल चुका है तिनका तिनका इंडिया अवॉर्डअधीक्षक श्री संजीव बुधवार ने आगे बताया कि ‘बंदी जयभगवान को 2023 में ही जेल रेडियो के माध्यम से गायन के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए राष्ट्रीय तिनका तिनका इडिंया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इससे पहले भी यूट्यूब के तिनका तिनका जेल रेडियो पर जयभगवान की प्रतिभा को सुनाया जा चुका है’तिनका तिनका की संस्थापक वर्तिका नन्दा ने इसे राष्ट्रीयता से जोड़ाडॉ. वर्तिका नन्दा का कहना है, “सीमित संसाधनों के बावजूद जयभगवान ने इस खूबसूरत भजन को गया है. जब बाहर की दुनिया को प्राण प्रतिष्ठा को आज़ादी के साथ मना रही है, जेल का बंदी जेल रेडियो के माध्यम से अपनी ख़ुशी का इज़हार कर रहा है. यह सौभाग्य है कि ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर जेल रेडियो ने बंदियों के भक्ति भाव को प्रस्तुत करने में एक बड़ी भूमिका अदा की है. हम जेल रेडियो पर एक विस्तृत शोध कर रहे हैं जिसमें जीदं जेल को खास तौर से शामिल किया गया है ”‘जेल रेडियो सकारात्मक बदलाव ला रहा है’अधीक्षक संजीव बुधवार के अनुसार, “जेल रेडियो के माध्यम से बंदी अपने जीवन पर या किसी अच्छे कार्य के बारे में अपने विचार साझा और अपनी छिपी हुई प्रतिभा को उजागर कर सकते हैं. जेल रेडियो के संचालन का मुख्य कारण बंदियों के भीतर साकारात्मक बदलाव लाना है. जेल रेडियो की वजह से जेलों में सवांद की कमी पूरी होगी. वहीं तिनका तिनका जो बंदियों को अवॉर्ड देता है उससे बंदियों को अच्छे काम करने की प्रेरणा मिलती है.”जेल की टीमगाने को रिलीज करने के अवसर पर श्री बीरेंद्र सिंह उप-अधीक्षक जेल, श्री संदीप दागीं, उप-अधीक्षक जेल, श्री रमेश कुमार उप-सहायक अधीक्षक जेल और अन्य जेल स्टाफ़ के सदस्य उपस्थित रहे. इस गाने को तिनका जेल रेडियो के 81वें अंक के तौर पर विशेष तौर पर प्रसारित किया जा रहा है और इसे पूरी जेल में सुनाया भी जा रहा है तिका सभी बंंदी प्रेरित हों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *