नारी की मनो भावना को नारी भी नही समझेगी तो कौन समझेगा :-महापौर  सुमन बाला

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : नारी की मनो भावना को नारी भी नही समझेगी तो कौन समझेगा । इस विचार शक्ति का प्रमाण आज होटल मैगपाई के सभागार कक्ष में देखने को मिला। जिन महिलाओं ने समाज की गरीब- जरूरतमंद परिवारों  की महिलाओं के उत्थान  के लिए सर्वश्रेठ कार्य किया उन्हे मैगपाई में स्त्री शक्ति पहल समिति (रजि) के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में नारी शक्ति अवार्ड- 2018 से  सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं डॉ बीआर अम्बेडकर एजुकेशन सोसाईटी के अंतर्गत चलने वाले महिला कौशल विकास केन्द्र की निदेशिका निर्मल धामा को जिले की अनेको औधोगिक,सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में  फरीदाबाद की महापौर  सुमन बाला ने  स्मृति चिन्ह व शाल भेट कर नारी शक्ति अवार्ड – 2018 से सम्मानित किया। इस अवसर पर महापौर सुमन बाला ने कहा कि नारी ही नारी का दर्द समझ सकती है और इस क्रम मे जिन  महिलाओं ने समाज की जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं के कल्याण हेतु उत्कृष्ट कार्य किया है वे तो प्रशंसा की पात्र हैं ही साथ ही महिला कल्याण हेतु कार्यरत संस्थायें भी बधाई की पात्र हैं । जिनसे समाज की अन्य महिलाओं व संस्थाओं को प्रेरणा लेनी चाहिये। इस अवसर पर स्त्री शक्ति पहल समिति (रजि) की संस्थापक पूनम सिनसिनवार , प्रधान सूरज कुमार, शिक्षाविद एम पी सिंह, विनस इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के अध्यक्ष डी एन कथूरिया, प्रसिद्ध गायक श्याम कालड़ा, मदन गोपाल, रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष एस के शर्मा ,बीआर अम्बेडकर एजुकेशन  सोसाइटी के चेयरमैंन ओ पी धामा , एडवोकेट राजेश खटाना उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *