फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : नारी की मनो भावना को नारी भी नही समझेगी तो कौन समझेगा । इस विचार शक्ति का प्रमाण आज होटल मैगपाई के सभागार कक्ष में देखने को मिला। जिन महिलाओं ने समाज की गरीब- जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं के उत्थान के लिए सर्वश्रेठ कार्य किया उन्हे मैगपाई में स्त्री शक्ति पहल समिति (रजि) के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में नारी शक्ति अवार्ड- 2018 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं डॉ बीआर अम्बेडकर एजुकेशन सोसाईटी के अंतर्गत चलने वाले महिला कौशल विकास केन्द्र की निदेशिका निर्मल धामा को जिले की अनेको औधोगिक,सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में फरीदाबाद की महापौर सुमन बाला ने स्मृति चिन्ह व शाल भेट कर नारी शक्ति अवार्ड – 2018 से सम्मानित किया। इस अवसर पर महापौर सुमन बाला ने कहा कि नारी ही नारी का दर्द समझ सकती है और इस क्रम मे जिन महिलाओं ने समाज की जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं के कल्याण हेतु उत्कृष्ट कार्य किया है वे तो प्रशंसा की पात्र हैं ही साथ ही महिला कल्याण हेतु कार्यरत संस्थायें भी बधाई की पात्र हैं । जिनसे समाज की अन्य महिलाओं व संस्थाओं को प्रेरणा लेनी चाहिये। इस अवसर पर स्त्री शक्ति पहल समिति (रजि) की संस्थापक पूनम सिनसिनवार , प्रधान सूरज कुमार, शिक्षाविद एम पी सिंह, विनस इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के अध्यक्ष डी एन कथूरिया, प्रसिद्ध गायक श्याम कालड़ा, मदन गोपाल, रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष एस के शर्मा ,बीआर अम्बेडकर एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैंन ओ पी धामा , एडवोकेट राजेश खटाना उपस्थित थे।
Related Posts
भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन में फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट के उप-निदेशक मनिषा झा व मोहित हंस का बीएमए के अध्यक्ष चौ. जसबीर सिंह राणा के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत
भिवाड़ी (मुकेश कुमार) : भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन में फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट के उप-निदेशक मनिषा झा व मोहित हंस का…
What the music industry can teach you about fashion
Artisan Godard banh mi keffiyeh, tote bag meh Tonx narwhal cornhole mumblecore. Helvetica wolf locavore, craft beer pug Williamsburg actually…
एफोर्डप्लैन मध्यमवर्गीय लोगों को अस्पतालों के महेंगे खर्च से मिलेगी आजादी
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |एक निम्न एवं मध्यम वर्गीय व्यक्ति के लिए किसी आम अस्पताल में साधारण से इलाज का…