फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय और डीएवी एलुमनी एसोसिएशन ने रोटरी क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है क्योंकि यह एक जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचाने में सक्षम है और सभी को इस नेक कार्य में योगदान करना चाहिए | इस शिविर में लगभग 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया |
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी एलुमनी एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट संदीप सिंघल और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद के प्रेसिडेंट सुनील खंडूजा ने शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि युवाओं को किसी भी खुशी पर अनावश्यक खर्च करने की बजाय रक्तदान जैसे सामाजिक कार्य को बढ़ावा देना चाहिए और रक्तदान करना चाहिए। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद के मेंबर सेक्रेटरी सुनील गुप्ता, ट्रेजरर पवन सिंघल, दीपक प्रसाद और पीपी पसरीचा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर एनएसएस बॉयज़ यूनिट पीओ डॉ. जितेंद्र ढुल, एनएसएस गर्ल्स यूनिट पीओ मिस कविता शर्मा ने भी बच्चो का मनोबल बढ़ाया और छात्रों को लगातार रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।