हरियाणा की लगभग 18 जेलो से बन्दियों द्वारा निर्मित लगभग 110 तरह के उत्पाद सूरजकुंड मेंले में प्रदर्शित किये जाएगें। जैसे लकड़ी की दिवार घड़ी, लकड़ी का शिशा फेम, बच्चो की पढ़ने की टेबल, शीशम की लकड़ी का सोफा सेट, शीशम की जड़ से बनी टेबल, झूला, लगभग 10 से 12 तरह की कुर्सियां, डाईनिग टेबल, ड्रेसिंग टेबल और लकड़ी से बना मन्दिर, कान्हा जी का झुला, कान्हा जी का बैड़, फोल्डीग सटूल, डब्ल बैड, लकड़ी के बने फल्लावर पोट, स्टेड, मैटल के बने फल्लावर पोट स्टेडं, जुट से बने बैग, टोकरिया, बुक सैल्फ, पेन्टीग, लकड़ी व जूट की पीढ़ी, और आर्युवेदिक उत्पाद जैसे अलोविरा जैल, आलोविरा कीम, तुल्सी अर्क इत्यादि रखे जाएगे। जहां से आम जनता इन्हे बाजार से सस्ते दामो पर खरीद सकते है और ऑडर भी बुक करा सकते है।
