फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में कई पुरुस्कारों से सम्म्मानित, जाने-माने साइंटिस्ट व् इनोवेटर डॉ. वेंकटेश भारती शामिल रहे | डॉ. भारती ने आई.पी.आर. यानि इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को लेकर जानकारी साझा की | उन्होंने आई.पी.आर. क्या है, इसकी आवश्यकता, आवेदन प्रक्रिया व इसके उत्तराधिकार संबंधी सभी पहलुओं पर बारीकी से चर्चा की | भारत देश के संदर्भ में पेटेंट आवेदन व् प्रमाणीकरण को समझाया। शिक्षकों ने भी आई.पी.आर. से संबंधित अपने सवाल मुख्य वक्ता के सामने रखे जिनका उन्होंने उदाहरण सहित जवाब दिया।
यह सेमिनार कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ.अर्चना भाटिया के निर्देशन में हुआ। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित महाविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षकों का धन्यवाद किया | इस कार्यक्रम में डॉ. जितेंद्र ढुल, डॉ.अंजू गुप्ता, डॉ. नरेंद्र दुग्गल, डॉ. ललिता ढींगरा, डॉ. बिंदु रॉय, आरती कुमारी आदि मौजूद रहे ।