फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में डायरेक्टर हरियाणा एजुकेशन के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार एंटी ड्रग्स जागरूक कार्यक्रम के तहत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य आसपास के लोगों में ड्रग्स के दुष्प्रभाव को उजागर करना रहा।
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने नुक्कड़ नाटक की सहराना की व इस प्रकार के जागरूक अभियान निरंतर करते रहने कि प्रेरणा दी। यह संपूर्ण कार्यक्रम डॉक्टर भाटिया के नेतृत्व व कार्यक्रम संयोजक डॉ. योगेश, सह-संयोजक डॉ. सारिका सैनी की देख रेख में संपन्न हुआ। इस नाटक में ग्यारह बच्चों ने भाग लिया व समाज हित में अपना योगदान दिया।