खसरा रूबेला अभियान के तहत अप्रैल से अब तक केवल 50 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण ही हो पाया है

Posted by: | Posted on: July 5, 2018

हथीन( विनोद वैष्णव )। सिविल सर्जन डा. प्रदीप शर्मा ने बताया कि खसरा  रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत गांव मलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. योगेश मलिक की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के डा. नकीब खंड शिक्षा अधिकारी यशपाल गर्ग तथा राजकीय विद्यालय के अध्यापकों ने भाग लिया। बैठक में डा. योगेश मलिक व डा. नकीब ने बताया की खसरा रूबेला अभियान के तहत हथीन खंउ में माह अप्रैल से अब तक केवल 50 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण ही हो पाया है। इसलिए राजकीय विद्यालयों के सभी अध्यापकों से अपील की गई कि  शेष बचे हुए बच्चों का विवरण बनवाकर उनका टीकाकरण करवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि हथीन खंड के प्रत्येक बच्चे को खसरा और रूबेला जैसी खतरनाक और घातक बीमारीयों से बचाया जा सके।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *