बल्लबगढ़  राजकीय कन्या  महाविद्यालय के प्रथम शैक्षणिक सत्र  का  उद्घाटन समारोह में विधायक मूलचंद शर्मा ने हवन में भाग लिया

Posted by: | Posted on: July 12, 2018
 बल्लबगढ़ ( विनोद वैष्णव ):- बल्लबगढ़  राजकीय कन्या  महाविद्यालय के प्रथम शैक्षणिक सत्र  का  उद्घाटन समारोह राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय तिगांव रोड  के परिसर में  संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा थे इस अवसर पर   अवसर पर पर हवन का आयोजन किया गया  बल्लबगढ़ शहर में लड़कियों के लिए कोई सरकारी महाविद्यालय नहीं था जिसके लिए उन्हें अध्ययन के लिए सेक्टर.16 जाना पड़ता था इस समस्या को दूर करने के लिए विधायक मूलचंद शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस महाविद्यालय के निर्माण का  अनुरोध किया था  माननीय मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने विधायक जी की मांग को उचित मानते हुए बल्लबगढ़ के सेक्टर .2  में इसकी मंजूरी दे दी है जिसके भवन का निर्माण 15 करोड़ रूपये की लागत से किया जायेगा इस भवन का निर्माण कार्य पूरा होने तक  इस महाविद्यालय की कक्षाएं राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय तिगांव रोड में लगवाई जा  रही है जिसमे 10 कमरे और कलाएविज्ञानं और कॉमर्स संकाय है जिनमे 260 छात्राएं प्रवेश ले सकती है इस मोके पर शहर के शिक्षाविदएसामाजिक और व्यापारी वर्ग के प्रमुख व्यक्तियों ने विधायक जी का फूलमालाओं से स्वागत किया  मौके पर मौजूद जन समूह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि  समस्त बल्लबगढ़  विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य प्रगति पर है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य संध्या प्रदीपए अग्रवाल कॉलेज के प्राचार्य केण्केण्गुप्ता पार्षद दीपक यादवए ए राकेश गुजर बुद्धा सैनीए हरप्रसाद गौड़एजयवीर खटानाए पूर्व पार्षद राजेंद्र अग्रवाल, निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता,अरुण दिवेदी,बिल्लू पहलवान प्रेम मदान,पीण्केण्गोयल,महेश गोयलए महेश मित्तल, प्रेम खट्टर,सुभाष लाम्बा,जगत सिंह भूरा, रवि सोनी, टीपरचंद शर्मा  तथा सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे |

 





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *