यू पी के मुख्यमंत्री योगी से मिले जीवा आयुर्वेद के निदेशक डॉ. प्रताप चौहान

फरीदाबाद/लखनऊ ( विनोद वैष्णव ) : जीवा आयुर्वेद के निदेशक डॉ. प्रताप चौहान और जीवा शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ऋषिपाल चौहान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से लखनऊ में जाकर मुलाकात की।  स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए जरूरी है कि मनुष्य अपने शरीर व सेहत के बारे में जाने। डॉ. प्रताप चौहान ने कहा कि मौजूदा दौर में आयुर्वेद को नई तकनीक से जोड़कर और उपयोगी बनाया जा रहा है।चौहान बंधुओं ने योगी से मुलाकात में चिकित्सा के क्षेत्र में आयुर्वेद के महत्व, शिक्षा और धर्म-संस्कृति जैसे मुद्दों पर चर्चा की। डॉ.प्रताप चौहान ने बताया कि आज बीमारियों से बचाव के मामले में आयुर्वेद के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है।  डॉ.प्रताप चौहान और ऋषिपाल चौहान ने योगी को आयुर्वेद पर आधारित इटरनल हेल्थ नामक पुस्तक भी भेंट की। ऋषिपाल चौहान ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को फरीदाबाद में आने का न्यौता भी दिया, ताकि उन्हें यहां जीवा चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से और बेहतर तरीके से अवगत करा सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को बताया कि किस तरह जीवा आयुर्वेदा राष्ट्रहित में स्वस्थ समाज के निर्माण में बेहतर कार्य कर रहा है। साथ ही जानकारी दी कि जीवा संस्थान वृंदावन में वैदिक लाइब्रेरी भी चला रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *