फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : आइडियल पब्लिक स्कूल, लक्करपुर, फरीदाबाद में हर्षोल्लास से 12th क्लास के बच्चो का फेयरवेल मनाया गया । जिसमे 11th क्लास के बच्चो ने अपने सीनियर क्लास का विभिन्न कार्यक्रमो से मनोरंजन किया। स्कूल की निदेशिका डा. सुदेश भड़ाना जी ने सभी बच्चो का प्रोत्साहन बढ़ते हुए सबको उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। हेड मास्टर अरुण कान्त जी में बच्चों को भविष्य में आने वाली उनकी जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों के प्रति अवगत करवाते हुए उन्हें कभी ना हार मानने की सीख दी। सभी बच्चो ने कार्यकर्म का भरपूर आनंद लिया। कार्यकर्म में आयोजित फैशन शो में छात्र अर्णव ठाकुर ने Mr Ipeans और छात्रा मानसी बिष्ट ने Ms Ipeans का खिताब अपने नाम किया। सभी शिक्षकों ने छात्रों को नम आंखों से उनके उजावल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी।
