एम वी एन टग ऑफ़ वार में विजेता और बाली बाल में उपविजेता बनाएमवीएन विश्वविद्यालय पलवल की टीम ने अरावली इंटर कॉलेज एनुअल स्पोर्ट्स मीट में आयोजित टग ऑफ़ वार प्रतियोगिता में विजेता और वॉली बाल प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब जीता। यहां गौर तलब है की एमवीएन की टीमों में देश के विद्यार्थियों के साथ साथ विदेशी विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। विदेशी विद्यार्थियों ने अपने स्थानीय विद्यार्थियों के साथ बहुत अच्छा सामंजसय बना कर खेल भावना को प्रदर्शित किया। विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग ने टीमों को बधाई देते हुए कहा की छात्रों के सामूहिक विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ खेलों का समावेश भी अत्यंत आवश्यक है और इसी को आधार बनाते हुए एमवीएन विश्विद्यालय खेलों को बहुत बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा की खेल भावना से मिल जुल कर रहने और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं। विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, कुलाधिपति वरुण शर्मा, कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग, उप कुलपति डॉक्टर एन पी सिंह, कुलसचिव डाक्टर राजीव रतन, डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर्स नरेंद्र विवेक आहूजा ने टीम के साथ साथ डीपी रामकुमार को बंधाइयां दी और कहा की खेलों को और बढ़ावा देने के लिए जो कुछ भी मदद चाहिए वो हम करने को तैयार हैं।
