।कांग्रेस किसान सेल जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ ऋषिपाल मास्टर को चुनावी दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण समिति “चुनाव घोषणा पत्र समिति” का सदस्य बनाये जाने पर उनके पृथला विधानसभा क्षेत्र में जनता में भारी हर्ष की लहर है। उनके गाँव चंदावली में 36 बिरादरी के लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया। मास्टर ऋषिपाल ने अपने संबोधन में लोगों को वचन दिया कि वो किसानों की एम एस पी का मुद्दा, किसानों के खाद, बीज, कीटनाशक आदि के रेट कम करवाना जैसे ज्वलनशील मुद्दों को कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करवाने के लिए अपनी बात को जोर-शोर से पार्टी हाईकमान के सामने रखेंगें। बेरोजगारी से बुरी तरह जूझ रहे युवाओं के लिए भी वो तर्कों सहित हाईकमान के सामने अपनी बात रखेंगें जिससे हर घर एक युवा को रोजगार मिल सके, दूसरे प्रदेश के युवाओं की सरकारी भर्ती हरियाणा में न हो सके, स्क्रीनिंग टेस्ट की अनिवार्यता खत्म हो सके, लड़कियों के लिए किसी भी लेवल तक शिक्षा फ्री हो, एच के आर एन में लगे हुए कर्मचारी पक्के किये जा सकें आदि-आदि युवाओं की मांग चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करवाने के लिए वो पार्टी हाईकमान से पुरजोर निवेदन करेंगें।उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र की अनिवार्यता खत्म करवाने और जिन बुजुर्गों की पेंशन कटी है उनकी पेंशन दिलवाने के लिए भी पूरी ताकत से पार्टी हाईकमान के सामने अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि पृथला हल्के के लिए वो छांयसा मेडिकल कॉलेज में हर सुविधा प्रदान करने के लिए अपनी बात रखेंगे ताकि लोग प्राइवेट अस्पतालों में लुटने से बच सकें तथा साथ ही पृथला हल्के में एक बड़ी यूनिवर्सिटी बनवाने के लिए भी अपनी बात रखेंगे ताकि सभी विद्यार्थियों को सस्ते दामों पर शिक्षा उपलब्ध हो सके।उन्होंने देश के भावी प्रधानमंत्री श्री राहुल गांधी जी का, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खड़गे साहब का, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी का, राष्ट्रीय संगठन महासचिव के० सी० बेनुगोपाल जी का, हरियाणा के भावी मुख्यमंत्री चौधरी रणदीप सिंह सुरजेवाला का, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान का, राष्ट्रीय सचिव डॉ विनीत पुनिया का हार्दिक आभार व्यक्त किया कि उन्होंने मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी।इस मौके पर चौधरी जीतराम चहल, पं महेश कौशिक, चौधरी राजपाल, पूर्व जिला पार्षद मोहन डागर, राजवीर लांबा, पूर्व थानेदार बहल सिंह, मूलचंद यादव, मूलचंद थानेदार, ईश्वर लांबा, शेरसिंह पवार, हरीसिंह चहल, किशन चहल, संजू चहल, विक्रम तंवर, पूर्व थानेदार चंद्रसेन यादव, मुकेश सैन, रॉयल सैनी आदि सैकड़ों मौजिज ग्रामीन उपस्थित रहे।
Related Posts
4 हरियाणा गर्ल्स बटालियन NCC नूंह के तत्वाधान में दस दिवसीय CATC कैंप का आयोजन
4 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी नूंह के तत्वाधान में दस दिवसीय CATC कैंप का आयोजन दिपालिया सीनीयर सैकेंडरी स्कूल, घुसबैढी…
पुलिस कर्मियों की बर्बरता के खिलाफ लोग मिले डीसीपी से
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): पुलिस द्वारा एक बेकसूर व्यक्ति को थर्ड डिग्री की यातना देकर बुरी तरह मारपीट करने का…
कृष्णा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
सोहना ( विनोद वैष्णव ) | लाला खेड़ली इस्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया…