फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : डीएवी शताब्दी कॉलेज में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा “मेरा पहला वोट देश के नाम”अभियान पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।इस अभियान का उद्देश्य फर्स्ट टाइम वोटर्स को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करना रहा।पहली गतिविधि में विद्यार्थियों को वोट देने के लिए शपथ दिलवाई गई।दूसरी गतिविधि में वोटिंग के लिए प्रेरित करता हुआ एक सेल्फी प्वाइंट बनवाया गया जिसमे कॉलेज के अधिकतर विद्यार्थियों ने फोटोज करवाई।अंत में तीसरी गतिविधि के अंतर्गत रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसका शीर्षक “मेरा देश कैसा है” रहा।
इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को वोटिंग का महत्व और एक एक वोट की कीमत क्या होती है बताना रहा और साथ ही ये भी बताया गया कि वोटिंग के दिन वोट देकर अपने कर्तव्य का निष्पादन करना चाहिए।विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ इस प्रतियोगिता में भाग लिया।इस प्रतियोगिता में बीसीए विभाग से कनिष्का एवम उनकी टीम ने प्रथम , बीबीए से वर्षा ने द्वितीय और बीसीए से अदिति एवम उनकी टीम ने तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ विजयावंती के मार्गदर्शन में करवाया गया।इस कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब से वंदना,रजनी और तनु ने निभाई।