इंडिया टुडे एम.डी.आर.ए. सर्वे 2024 में बेहतर रैंकिंग के साथ डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय का दबदबा कायम

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद की रैंकिंग प्रोफेशनल कोर्सेज चला रहे भारतवर्ष के सबसे बेहतर निजी महाविद्यालयों के मध्य इस वर्ष भी बेहतर रही है | दी इंडिया टुडे एम.डी.आर.ए. सर्वे 2024 की हालिया जारी रैकिंग में बी.बी.ए. कोर्स में महाविद्यालय को 211 महाविद्यालयों के मध्य 65वां स्थान प्राप्त हुआ है | साइंस कोर्स में महाविद्यालय को 211 महाविद्यालयों के मध्य 111वां स्थान प्राप्त हुआ है | वहीं बी.सी.ए.कोर्स में महाविद्यालय को 167 महाविद्यालयों के मध्य 101वां स्थान प्राप्त हुआ है |

इस रैंकिंग के जारी होने के बाद महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपलब्धि के पीछे महाविद्यालय का अनुसाशन, बेहतर शिक्षण, योग्य शिक्षक व महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न तरह की सुविधाएँ हैं | वर्तमान सत्र के प्रथम वर्ष के दाखिले इस बार एन.ई.पी. 2020 की गाइडलाइन्स के अनुसार किये जायेंगे इसलिए महाविद्यालय को और बेहतर बनाने के लिए डिजिटल पोडियम, ऑडियो पोडियम, स्मार्ट इंटरएक्टिव पेनल्स, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फैसिलिटी, स्मार्ट क्लासेज, अत्याधुनिक लैब्स, लेक्चर रिकॉर्डिंग रूम जैसी सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है | लाइब्रेरी ऑटोमेशन के साथ विभिन्न विषयों को केंद्रित लगभग दो लाख रूपये की पुस्तकों को स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है | इसके साथ ही विभागीय स्तर की लाइब्रेरियों को भी बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है | हम आशा करते हैं कि आने वाले वर्ष में महाविद्यालय की रैंकिंग और बेहतर होगी | इस अवसर पर डॉ. राजकुमारी, डॉ. अंकिता मोहिंद्रा, डॉ. मीनाक्षी हुडा, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, इ.एच. अंसारी आदि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *