होडल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्विद्यालय में द्वितीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया गया जोकि सभी विद्यालयों और विश्विद्यालयों के विधार्थियों के लिए खुला था। इस मेले में एमवीएन विश्विद्यालय के विधार्थियों के साथ साथ दूसरे विश्विधालयों और कॉलेज के विधार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस रोजगार में आए हुए सभी विधार्थी एमवीएन के इस कदम से बहुत ही खुश दिखाई दिए और उन्होंने कहा की इससे पहले भी एमवीएन में इसी वर्ष में रोजगार मेला हुआ था जिसमें काफी विधार्थियों को अच्छी कंपनियों ने चयनित किया था। उन्होंने कहा की एमवीएन विश्विद्यालय की इस क्षेत्र के विधार्थियों के लिए यह एक अनूठी पहल है जिससे ज्यादा से ज्यादा विधार्थियों को रोजगार मिलेगा। एमवीएन विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग ने कहा की हमारा विश्विद्यालय विधार्थियों के उत्थान के लिए हर संभव कोशिश करेगा और आने वाले समय में उससे भी बड़े रोजगार मेले हम कराने का अथक प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया की हम प्रतिवर्ष अपने विधार्थियों को अच्छी कंपनियों में ट्रेनिंग के लिए भी भेजते हैं ताकि वो आज के समय में कंपनियों की कर्मचारियों को लेकर क्या मांग है पता लग सके। एमवीएन विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, कुलाधिपति वरुण शर्मा, कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग, उप कुलपति डॉक्टर एन पी सिंह, कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन, डीन अकेडमिड डॉक्टर योगेंद्र सिंह, डायरेक्टर ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स नरेंद्र विवेक आहूजा ने इसकी सराहना करते हुए चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मेगा रोजगार मेला को सफलतापूर्वक आयोजित करने के श्रेय डायरेक्टर ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स नरेंद्र विवेक आहूजा, सीआरसी टीम सविता मलिक, पंकज और वरुण मालिक को जाता है।
Related Posts
अपराधियों को मिल रहा है पुलिस व सरकार का संरक्षण – पराग शर्मा
फरीदाबाद | दैनिक जागरण अखबार के फोटो जर्नलिस्ट संजय शर्मा के बेटे विनय शर्मा की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता को…
विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ रही है लिंग्याज यूनिवर्सिटी
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज डीम्ड-टू-बी- यूनिवर्सिटी की अपनी एक अलग पहचान है। यूनिवर्सिटी अपनी इसी पहचान में कई…
शिव नाडर स्कूल के स्टूडेंट्स ने वास्तविक जिंदगी की समस्याओं को लेकर अपने अभिनव सलूशन प्रस्तावित किए
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | शिव नाडर स्कूल (K12 शिक्षा में शिव नाडर फाउंडेशन की एक गैर-लाभकारी पहल) के दसवीं क्लास के छात्रों ने कोलोक्वियम 2022 में हानिकारक टेक्नोलॉजी के माध्यम…