इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की  फरीदाबाद शाखा ने 75th Anniversary of ICAI के अवसर पर मैराथन का आयोजन किया 

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की फरीदाबाद शाखा ने ICAI Bhawan, Plot No. 43, Sector-20A, Faridabad में 75th Anniversary of ICAI के अवसर पर दिनाँक 30th June, 2024 को मैराथन का आयोजन किया जिसमे 600 से अधिक सी ए मेंबर्स एवं स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़ के भाग लिया। मैराथन ICAI Bhawan, Faridabad से अजरौंदा, नीलम चौक तक गई और फिर वहा से ICAI BHAWAN तक वापिस आई। शाखा के चेयरमैन सी ए मनुज गर्ग ने मैराथन में भाग लेने आए मेम्बर्स एवं स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर उनका सम्मान किया।

75th Anniversary of ICAI पर पौधारोपण एवं हेल्थ टॉक का आयोजन किया। कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि के रूप में श्री दीपक मंगला जी, Honourable, MLA, Palwal, डॉक्टर सिद्धांत बंसल, सीनियर कार्डिओलॉजिस्ट, 55B, हॉस्पिटल, गेस्ट स्पीकर ने ध्वजारोहण कर 76th सी ए स्थापना दिवस का शुभारंभ किया।

इसके बाद हेल्थ टॉक पर सेमिनार एवं निःशुल्क शरीरिक जांच कैंप का शुभारंभ भी किया। शाखा के चेयरमैन सीए मनुज गर्ग ने मुख्य अतिथि दीपक मंगला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यो को शाखा की गतिविधियों से अवगत कराया।

मंच का संचालन सीए शिव कुमार शर्मा (सचिव, फरीदाबाद ब्रांच) ने किया। हेल्थ टॉक सेमिनार में डॉक्टर सिद्धांत बंसल ने उपस्थित मेम्बर्स एवं स्टूडेंट्स को हार्ट अटैक आने के कारणों से अवगत कराया और इससे बचने के उपायों की भी जानकारी साझा की. इस सेमिनार में 274 मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने भाग लिया।

अंत में सी ए राजेंदर सिंह ढिल्लों (वाईस चेयरमैन, फरीदाबाद ब्रांच) ने धन्यवाद के शब्दों के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी ए विपिन कुमार शर्मा, एक्स ओफ्फिसिओ, फरीदाबाद ब्राँच, सी ए संदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष, सी ए मोहित अग्रवाल NICASA चेयरमैन, फरीदाबाद ब्रांच, सी ए नितेश पराशर इमीडियेट पास्ट चेयरमैन, फरीदाबाद ब्रांच, सी ए हर्ष कुमार मित्तल, पास्ट चेयरमैन, फरीदाबाद ब्रांच, सी ए संजय गुप्ता, (एग्जीक्यूटिव मेंबर्स,फरीदाबाद ब्रांच), सी ए विजय कुमार गुप्ता, Past सेंट्रल कौंसिल मेंबर, ICA), सी ए दीपक गर्ग (पास्ट NIRC चेयरमैन), सी ए प्रदीप कौशिक (पास्ट फरीदाबाद ब्रांच चेयरमैन) उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *