एचएसवीपी के सेक्टरों से अतिक्रमण हटवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट किए नियुक्त : जिलाधीश नेहा सिंह

पलवल। ए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के सेक्टरों से अतिक्रमण हटवाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। इसके अलावा इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम भी मुहैया करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधीश नेहा सिंह ने 26 जून को सेक्टर-2 से अतिक्रमण हटवाने के लिए पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) के एक्सईएन रितेश यादव, 27 जून को सेक्टर-12 से अतिक्रमण हटवाने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एसडीएओ कुलदीप सिंह और सेक्टर-21 से एचएसवीपी की भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए पब्लिक हैल्थ विभाग के एसडीई सुरेंद्र सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अलावा जिला के गांव फुलवारी में खसरा नंबर 46//18/2/2, 19/1/1, 23/1/1, 22/3/2 और 22/2/2 की पैमाइश करवाने के दौरान पलवल के तहसीलदार प्रेम प्रकाश और गांव तुमसरा में खसरा नंबर 24//7/2(6-0) की पैमाइश के दौरान होडल के नायब तहसीलदार मौहम्मद खान और गांव घींगडाका में खेवत नंबर-148 और 136, खातोनी नंबर 164, गड्ढïा खाद नंबर-88, 101 खदान कुमराहान किला नंबर 8-5/2 की पैमाइश के दौरान हथीन के बीडीपीओ नरेश कुमार को कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

????????????????????????????????????

अवैध निर्माण या अवैध कॉलोनियां ध्वस्त कराने के लिए भी नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट
इसके अलावा जिलाधीश नेहा सिंह ने जुलाई महीने में पलवल, होडल, पृथला और हथीन के शहरी और कंट्रोल क्षेत्र तथा सडक़ या राष्टï्रीय राजमार्ग के वर्जित क्षेत्र में अवैध निर्माण या अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कराने के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला नगर योजनाकार नरेंद्र नैंन को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अलावा 2 जुलाई को गांव गुलावद में पीडब्ल्यूडी रोड के साथ वाली नाली से अतिक्रमण हटवाने के दौरान हसनपुर के बीडीपीओ प्रवीन कुमार और गांव बहरौला में पंचायती जमीन/बीपीएल कॉलोनी से अनाधिकृत अतिक्रमण हटवाने के दौरान 18 जुलाई से कार्य समाप्त होने तक कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीडीपीओ होडल प्रवीण कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त मौजा पलवल में 15 जुलाई 2024 को खसरा नंबर-285//1/2/1, 9/1, 9/2, 9/3, 9/4/1, 10, 12/2/1, 13/2/1, 286//15-16/1, 17/2/1 और 18/1 तथा खसरा नंबर-2260/2, 2262/2 की पैमाइश के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पलवल के तहसीलदार प्रेम प्रकाश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट दंड प्रक्रिया संहिता-1973 में प्रदत्त कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *