फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद के तृतीय वर्ष के पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों ने आतिथ्य क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियों में सफलतापूर्वक प्लेसमेंट प्राप्त की। छात्रों ने SOTC, MakeMyTrip, Travelounce New Delhi, GCT Noida, IGT Gurgaon जैसी नामी-गिरामी यात्रा कंपनियों में आकर्षक वेतन पैकेज के साथ स्थान सुरक्षित किया। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया जी से भेंट की और महाविद्यालय द्वारा प्रदत्त समर्थन और बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया।
डॉ. अर्चना भाटिया ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों और संकाय के प्राध्यापकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पर्यटन पाठ्यक्रम ने कई करियर अवसरों के द्वार खोले हैं और उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया है। डॉ. भाटिया ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता के लिए व्यावहारिक अनुभव और वास्तविक जीवन का अनुभव प्रदान करना महाविद्यालय की अटूट प्रतिबद्धता है। पर्यटन क्षेत्र संभावनाओं से परिपूर्ण है और हमारा पाठ्यक्रम यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया है कि हमारे छात्र- छात्राएं इन अवसरों का भरपूर लाभ उठा सकें। प्लेसमेंट अभियान का नेतृत्व पर्यटन विभागाध्यक्ष अमित कुमार ने किया। विद्यार्थियों की उन्नति और विकास के प्रति उनकी अडिग प्रतिबद्धता उनकी सफलता में महत्वपूर्ण रही है।