फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में पूर्व छात्रों के लिए एलुमनी मीटिंग का आयोजन किया गया | इस मीटिंग का उद्देश्य महाविद्यालय के पूर्व छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित करना और वर्तमान छात्रों के साथ उनके अनुभवों को साझा करना रहा।
मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने सभी का स्वागत किया। डॉ. भाटिया ने कहा कि आप सभी ने जो कुछ भी हासिल किया है, वह न केवल आपके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि आपके संस्थान की भी उपलब्धि है। विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित आपके अनुभव और ज्ञान को साझा करना वर्तमान छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। विभिन्न एलुमनी ने मंच पर आकर अपनी सफलता की कहानी सुनाई और बताया कि कैसे महाविद्यालय से मिली शिक्षा और मार्गदर्शन ने उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद की।
एलुमनी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संदीप सिंघल ने अपने सम्बोधन में एसोसिएशन को और अधिक सशक्त बनाने का आवाहन किया व एसोसिएशन को मजबूती देने वाले एलुमनाई के योगदानों का वर्णन किया | सभी एलुमनी के सदस्यों ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यकर्म के तहत पौधरोपण किया | उन सभी एलुमनी को सम्मानित किया गया जिन्होंने एसोसिएशन को सशक्त करने में तथा महाविद्यालय के बच्चों को जॉब दिलाने में अपना प्रमुख योगदान दिया।
यह मीटिंग कार्यक्रम संयोजिका डॉ. सुनीति अहूजा, सह संयोजिका डॉ.अर्चना सिंघल, एलुमनी एसोसियेशन अध्यक्ष रेखा शर्मा, सचिव डॉ. सुरभि, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी कौशिक की देख-रेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर डॉ.शिवानी तंवर, डॉ.नरेंद्र दुग्गल, डॉ.जितेंद्र ढुल, डॉ.अंजू गुप्ता, डॉ.रुचि, सभी डीन व विभागाध्यक्षों के साथ लगभग सौ पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया।