महाशय श्रीचन्द पब्लिक स्कूल में आज हवन का आयोजन किया गया
Posted by: admin | Posted on: February 4, 2020
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।सूरजकुण्ड के अनगंपुर गांव स्थित महाशय श्रीचन्द पब्लिक स्कूल में आज हवन का आयोजन किया गया। यह हवन आने वाली परीक्षा में बच्चों के बेहतर परिणाम और उनके उज्जवल भविष्य के लिए किया गया जिसमें स्कूल के लगभग सभी बच्चों ने भाग लेकर इसमें आहूति डाली। इस मौके पर स्कूल के चेयरमेन सुबोध महाशय,कपिल महाशय,रमेश आर्य,धर्मबीर,सहदेव शास्त्री और स्कूल के अध्यापक व अध्यापिकाएं मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सुबोध महाशय ने कहा कि पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ अपनी वार्षिक परीक्षा दें फल आपको अवश्य मिलेगा। उन्होनें कहा कि हवन कराने का मुख्य उदेश्य बच्चों को विधा के साथ साथ अच्छे संस्कार देना है ताकि वो समाज के साथ साथ राष्ट्र का नाम भी रोशन करें। उन्होनें कहा कि हमेशा मात-पिता व गुरूजनों का आदर करना चाहिए। कपिल महाशय ने कहा कि जीवन में हमेशा हंसते रहना चाहिए जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहते है। उन्होनें कहा कि शास्त्रों में शिक्षक को भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया गया है। इस मौके पर अखिलेश,चन्द्र भूषण,संजय,योगेश्वरी,नदिता,दीपिका,पूनम,गीता शर्मा मौजूद थे।