फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में ’सेल्फी विद प्लांटेशन’ ड्राइव के तहत पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन के द्वारा ’सेल्फी विद प्लांटेशन’ नाम से शहर में एक मेगा प्लांटेशन ड्राइव चलाई जा रही है | राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित व ट्री-मैन के नाम से विख्यात विक्टोरा ग्रुप के चेयरमैन सरदार एस.एस. बांगा ने महाविद्यालय परिसर में व कैंपस के बाहर 101 पेड़ लगाए | बांगा जी ने बताया कि इस वर्ष 30000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है और हम उसको पूरा करने के काफी नजदीक हैं | एक पेड़ शुद्ध ऑक्सीजन निर्माण कर पवन की शुद्धता, जल की शुद्धता व मिट्टी के कटाव को रोककर इस मदर अर्थ की सेवा करता है | हमारे जीवन के लिए सभी आवश्यक खाद्य पदार्थ हमें पेड़ों से ही प्राप्त होते हैं | इसलिए हमारा लक्ष्य केवल पेड़ लगाना ही नहीं बल्कि बच्चों की तरह उनका लालन-पालन कर बड़ा करना भी है।
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने बताया कि महाविद्यालय हमेशा से पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील रहा है और महाविद्यालय परिसर में मौजूद विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे इस बात को प्रमाणित करते हैं | मुझे इस बात कि बड़ी ख़ुशी हुई कि हमने बांगा जी को उनके द्वारा पूर्व में प्रत्यारोपित पेड़ दिखाए और बताया कि हम छात्रों की तरह पेड़ों की भी बेहतर भविष्य के लिए सही देखभाल करते हैं | उन्होंने बांगा जी का प्लांटेशन ड्राइव के लिए धन्यवाद किया |
महाविद्यालय के एलुमिनाई व गाँव भनकपुर के पूर्व सरपंच सचिन मंडोतिया भी इस नेक कार्य के लिए विक्टोरा ग्रुप के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं | उन्होंने ही प्राचार्या से इस कार्यक्रम के लिए अनुमति ली और प्लांटेशन ड्राइव को सफलतापूर्वक संपन्न करने में अपना सहयोग दिया | इस मौके पर पर्यावरण क्लब तथा इको क्लब के संयोजक डॉ. नीरज सिंह, एन.एस.एस. ऑफिसर डॉ. जितेंद्र ढुल और डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ नरेंद्र दुग्गल, डॉ. अंजू गुप्ता, डॉ. शिवानी तंवर, डॉ. अर्चना सिंघल, डॉ. रुचि मल्होत्रा, सुनीता डुडेजा, विरेंद्र सिंह, योगेश शर्मा, कविता शर्मा के साथ साथ गैर शिक्षक कर्मचारी व एन.एस.एस. के लगभग तीस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।