अग्रवाल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने खेलों में और ओलम्पियाड में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम किया रोशन
बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : अग्रवाल पब्लिक स्कूल, मेन बाजार, बल्लबगढ़ के छात्रों ने खेलों में और ओलम्पियाड में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा । के छात्र सार्थक गर्ग ने मैथ्स ओलम्पियाड में 3rd अन्तर्राष्ट्रीय रैंक एवं कक्षा IX के छात्र आदित्य भदोरिया ने विज्ञान ओलम्पियाड में 185th अन्तर्राष्ट्रीय रैंक प्राप्त की है।

कक्षा IV के छात्र अयान तेवतिया ने काठमांडू, नेपाल में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में रजत पदक व कांस्य पदक जीतकर विद्यालय और देश का नाम रोशन किया है। छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधान देवेन्द्र गुप्ता, सचिव अनिल सिंगला, प्रधानाचार्या सुमनलता व प्राईमरी इंचार्ज गीता जैन ने छात्रों व अभिभावकों को बधाई दी है व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।