फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) जी. बी. एन. विद्यालय, 21 डी में पर्यावरण सभा का आयोजन बड़े ही शानदार अंदाज़ में किया गया। इस सभा का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। सभा की शुरुआत सम्माननीय निर्देशिका अनीता सूद ,प्रेरणा स्त्रोत डॉ निशा शर्मा ,रचनात्मक कृतिकार कनिका सूद मुखर्जी तथा मुख्य अतिथि गीतिका शर्मा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। गीतिका शर्मा ‘संस्कृति फाउंडेशन ज़रूरी है’ की सी. ई. ओ. हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ निशा शर्मा ने अपने भाषण में पर्यावरण संरक्षण के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इसके बाद विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक, संगीत, और भिन्न भिन्न भाषाओं में भाषण भी प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि गीतिका शर्मा ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया और उन्हें छोटे-छोटे कदमों के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखने की प्रेरणा दी। सभा के दौरान वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या जी ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हमारे विद्यार्थी न केवल शिक्षा को बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी समझें और पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आएं।” पर्यावरण सभा का आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद अनुभव साबित हुआ।पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निरंतर जारी रखते हुए जी. बी. एन. विद्यालय यह विश्वास दिलाता है कि भविष्य में भी वह ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
