फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी बढख़ल विधायक सीमा त्रिखा ने आज बढख़ल मण्डल की बैठक ली एवं बैठक में मोदी व मनोहर सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहली ऐसी पार्टी है जो एक समान विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि गांव हो या शहर सभी जगह एक समान विकास कार्य करवाकर सभी वर्गो को स�मान मिल रहा है। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जहां भारत आगे की और बढ रहा है वही माननीय हरियाणा प्रदेश के मु�यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भी प्रदेश दिन दूनी रात चौगनी उन्नती कर रहा है। सीमा त्रिखा ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों केा जन जन तक पहुंचाये एवं उनका लाभ भी जनता को दिलवाये ताकि जनता को पता चल सके कि भाजपा सरकार ने जो नीतियों बनायी है वह उनके लिए कितनी लाभकारी है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम भाटिया, महापौर श्रीमती सुमन बाला, प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली, प्रदेश प्रवक्ता रेनू भाटिया, प्रदेश खेल आयोग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीप भाटिया, पार्षद मनोज नासवा, राज कुमार बोहरा, अमित आहूजा, जय दयाल चावला, प्रियंका कक्कड, पूजा वर्मा, तरनजीत सिंह, सुनील भाटिया, मनीष, जीत सिंह, गगन दीप सिंह, हरी किशन वर्मा, सुभाष भाटिया सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थेइस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने सरकार की विभिन्न जनहित कारी नीतियों के बारे में अवगत कराया और कहा िक इन नीतियों व देश व प्रदेश की जनता ने आस्था जतायी है और आज उसी का प्रतिफल है कि भारतीय जनता पार्टी देश की सर्वश्रेष्ठ पार्टी के स्थान पर है।
Related Posts
शताब्दी महाविद्यालय द्वारा गवर्नमेंट मॉडल संस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आउटरीच प्रोग्राम
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के बीबीए विभाग व इंस्टिट्यूशंस इनोवेशन काउंसलिंग के संयोजन से एनआईटी-3 स्थित गवर्नमेंट…
प्रजनन संरक्षण के पीछे विचार हैं कि जिन अंडों को हमने 20 वर्ष की उम्र में संरक्षण किया है (क्यों कि उस समय अंडों की गुणवत्ता सर्वश्रेष्ठ होती है उन्हें हम 30-40 वर्ष की उम्र में स्त्री को गर्भधारण के लिए उपयोग कर सकते हैं) :-डॉ स्वेता गुप्ता
खुशियों की कोई सीमा नहीं है:- एक बेहतर कल के लिए ,गर्भधारण की संभावना को बढ़ावा देने के लिए :…
5 old movie recording techniques revealed
Cronut seitan mustache Kickstarter crucifix bespoke. Trust fund deep v cornhole, sriracha flannel cray Vice seitan craft beer VHS Tumblr…