फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के विज्ञान विभाग ने गणित विषय एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया। जेसी बोस यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में गणित विषय की प्रोफेसर डॉ. नीतू गुप्ता ने सब्जेक्ट एक्सपर्ट के रूप में व्याख्यान दिया। इस व्याख्यान का उद्देश्य छात्रों को गणित की नवीनतम तकनीकों की समझ व प्रयोग को विकसित करना रहा।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि आज के युग में गणित की तकनीकों जैसे डेटा विज्ञान और आर्टिफ़िशियल सोसायटी का उपयोग विभिन्न कंपनियों में हो रहा है और छात्रों को इन विषयों का ज्ञान होना आवश्यक है। छात्रों ने गणित से जुड़े अपने प्रश्न उठाये जिनका डॉ. गुप्ता ने बड़े सलीके से उदाहरण सहित उत्तर दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने कहा कि ऐसा नहीं है कि विज्ञान विषय के छात्रों के लिए रोजगार के अवसर सीमित हो गए, बल्कि जरूरत है तो विज्ञान विषयों को रोजगार के क्षेत्रों में उनकी उपयोगिता को समझते हुए अध्यापन करने की | इस व्यख्यान का आयोजन गणित विषय के शिक्षक व विज्ञान डीन राघवेंद्र पालीवाल, विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमारी व विभाग के अन्य शिक्षकों पंकज शर्मा, सुजाता, रविंदर कौर आदि की देख-रेख में संपन्न हुआ | कार्यक्रम में लगभग साथ छात्रों ने भाग लिया