फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय परिसर में यूथ क्लब द्वारा करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता करियर लॉन्चर से अभिषेक पांडे रहे।यह कार्यक्रम कॉलेज के बीबीए और बीकॉम के छात्रों के लिए आयोजित किया गया। इस सत्र में शीर्ष वैश्विक और भारतीय बी-स्कूलों का अवलोकन प्रदान किया गया।
अभिषेक ने बताया की कैसे छात्र एक मजबूत शैक्षणिक और पाठ्येतर प्रोफ़ाइल और छात्रवृत्ति योग्य प्रोफ़ाइल बना सकते है और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैट, जीमैट, जीआरई जैसी प्रवेश परीक्षाओं में महारत हासिल करने के लिए क्या करना चाहिए। यह कार्यक्रम कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्य डॉ अर्चना भाटिया के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के कन्वेनर की भूमिका डॉ अंजू गुप्ता द्वारा निभाई गई l मंच का संचालन यूथ क्लब से तनु क्वात्रा ने किया। इस सत्र में बीबीए और बीकॉम से लगभग अस्सी विधार्थी उपस्थिति रहें। इस कार्यक्रम में यूथ क्लब से सुनीता डूडेजा समेत एथासम अंसारी,अंबिका, रिशिता मिश्रा, हार्दिक मल्होत्रा आदि शिक्षक मौजूद रहे।