फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय शिक्षण संस्थान को “तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान” घोषित करने एवं तंबाकू उत्पादों के प्रति जागरूकता मुहिम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह व ट्रेफिक ताऊ के नाम से प्रसिद्ध बिरेंद्र बलहारा शामिल हुए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नशा और बढ़ रहे साइबर अपराध के प्रति जागरूक करना रहा।
सुरेन्द्र सिंह ने वीडियोग्राफी के माध्यम से देश में बढ़ रहे नशे के प्रभाव से अवगत करवाया तथा दिन-प्रतिदिन बड़ रहे साइबर क्राइम से भी जागरूक किया। ट्रेफिक ताऊ ने नशा भगाओ, देश बचाओ का नारा देकर तंबाकू के दुष्परिणामों पर चर्चा की। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को हमेशा सुमार्ग पर चलने का संदेश दिया व बाहर से आए हुए वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. योगेश शर्मा, सह संयोजक डॉ. सारिका सैनी, डॉ. निशा सिंह, रेणुका, डॉ. जितेंद्र ढुल व अन्य शिक्षकगण के साथ लगभग सौ विद्यार्थी मौजूद रहे।