पलवल (विनोद वैष्णव) : एमबीबीएस के लिए नीट की परीक्षा में केसीएम वर्ल्ड स्कूल के 11 छात्रों ने 600 से अधिक अंक लेकर देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अपना स्थान बना लिया है। इन छात्रों में कीर्ति कंसल ने सर्वाधिक 700 अंक लेकर जिला पलवल में प्रथम स्थान व पूरे देश में 17 वीं (ऑल इंडिया रैंक) प्राप्त की है।
इस प्रकार कीर्ति ने देश की सर्वोच्च मेडिकल शिक्षण संस्थान एम्स में अपना दाखिला सुनिश्चित कर लिया है। विद्यालय के कुल 11 विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। नैंसी को 660, आर्यन कंसल को 646, संगीता को 641 , मोक्ष को 632, अभिनव को 626, दक्ष सहरावत को 615, नेहा को 607, हिमांशु को 604, साक्षी गौर को 602, आरती लता को 602 अंक प्राप्त हुए हैं।
यह सभी विद्यार्थी देश के विभिन्न सरकारी मेडिकल संस्थानों से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करेंगे इसके अलावा विद्यालय के 25 विद्यार्थियों ने 500 से 600 के बीच में अंक प्राप्त करके नीट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। सभी सफल विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का विद्यालय में स्वागत एवं सम्मान किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के मेडिकल संकाय के अनुभवी शिक्षकों की मेहनत व विद्यार्थियों के सतत प्रयास तथा अभिभावकों के विद्यालय पर दृढ़ विश्वास को दिया।