डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में ‘कॉरपोरेट लीडरशिप’ पुस्तक का विमोचन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने ‘कॉरपोरेट लीडरशिप’ पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक को महाविद्यालय की चार सहायक प्राध्यापिकाओं रजनी टुटेजा, डॉ. सुमन तनेजा, डॉ. अंकिता मोहिंद्रा और ओमिता जौहर द्वारा लिखा गया है। नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार की गई यह पुस्तक बीबीए, बीसीए, बीटीटीएम सहित एमडीयू के अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए भी उपयोगी होगी।

मुख्य अतिथि कृष्ण पाल गुर्जर ने पुस्तक के लेखकों को बधाई देते हुए कहा कि यह पुस्तक कॉरपोरेट जगत में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक साबित होगी। प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि महाविद्यालय की शिक्षिकाएँ इस क्षेत्र में लगातार योगदान कर रही हैं। गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

वार्ड नंबर 13 से पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा के पुत्र भारत अशोक अरोड़ा जीतने वाले कैंडिडेट क्यों हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *