डॉ. मानव शर्मा इंडियन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (इपसा) के शिकायत निकाय के अध्यक्ष बने

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : फरीदाबाद के सैकड़ों स्कूल संचालकों ने एक निजी होटल में बैठक संपन्न की। इस बैठक में स्कूल संचालकों,अध्यापक,अध्यापिका एवं अन्य कर्मचारी को आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए इंडियन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इपसा का गठन सर्व सहमति से हुआ। बैठक में संगठन में विभिन्न कमेटियां बनाकर उनके पदभार भी सोपें गए। जिसमें ग्रीवेंस की शिकायत निकाय गठन करते हुए शिक्षाविद डॉक्टर मानव शर्मा को कमेटी का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया।

बल्लभगढ़ | DNP PUBLIC SCHOOL अन्य स्कूलों से क्यों बेहतर जानिए…


डॉक्टर मानव शर्मा ने बताया कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उसका में जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा साथ ही साथ उन्होंने इप्सा के अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ विमल पाल संस्थापक चेयरमैन डॉक्टर प्रदीप गुप्ता उपप्रधान प्रेसिडेंट डॉ सुनील कुमार महासचिव एवं कोषाध्यक्ष डॉ राजेश मदान कानूनी सलाहकार एडवोकेट तरुण अरोड़ा का धन्यवाद करते हुए भविष्य में इपसा के प्रति जिम्मेदारी का भाव रखूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *