बालाजी फार्मेसी में 22 मार्च को जल मंथन एवं सम्मान समारोह होगा

बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : बल्लभगढ़ (हरियाणा) आगामी 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर बल्लभगढ़ के मलेरणा रोड स्थित बालाजी फार्मेसी कालेज के सुब्बाराव सभागार में जल मंथन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर के पर्यावरण विशेषज्ञ, पर्यावरणविद, समाज विज्ञानी और पर्यावरण कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे। समारोह में पर्यावरण कार्यकर्ताओं को वृक्ष मित्र सम्मान, पर्यावरण योद्धा सम्मान, सुंदरलाल बहुगुणा स्मृति सम्मान, समाज रत्न सम्मान, अनुपम मिश्र स्मृति सम्मान व संत बिनोबा भावे स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

समारोह के आयोजक ग्रीन इंडिया फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष डा० जगदीश चौधरी ने बताया कि इस जल मंथन एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय, मुख्य वक्ता बरेली स्थित हाउसिंग बोर्ड के डिप्टी कमिश्नर एवं पर्यावरण वेत्ता मांगेराम चौहान होंगे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार, पर्यावरणविद एवं इंडियन ट्राइबल सोसाइटी कम्यूनिकेशन सिस्टम रिसर्च सेंटर के उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावत करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त बल्लभगढ़ जिला अध्यक्ष सोहनपाल छोकर से खास बातचीत


समारोह में प्रख्यात पर्यावरणविद एवं ईएसडीए के अध्यक्ष डा० जितेन्द्र नागर, पर्यावरणविद संजय राणा, रमेश बोडाई,डा०प्रशांत सिन्हा,डा० रघुराज प्रताप सिंह एवं रामभरोस मीणा, हरिजन सेवक संघ के सचिव संजय राय, सर्व सेवा संघ के सचिव अरविंद सिंह, प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता हरपाल राणा व संजय मोगा, डा० जयश्री सिन्हा, वन्य जीव संरक्षणवेत्ता राधिका भगत व कचरा संरक्षण व प्रबंधन विशेषज्ञ शैली अग्रवाल प्रमुख आमंत्रित अतिथि सहित सैंकड़ों पर्यावरणविद हिस्सा लेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *