डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में नशा मुक्ति के खिलाफ किया गया शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन

0
WhatsApp Image 2025-04-10 at 19.36.09

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में नशा मुक्ति के खिलाफ एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के बढ़ते हुए दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना रहा । इस कार्यक्रम में लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया व नशे के खिलाफ लड़ने के लिए अपने आप को वचनबद्ध किया।

फ़रीदाबाद | निगम के अधिकारियों की बैठक में निगम के प्रस्तावित बजट 2025-26 पर चर्चा शुरू


इस मौके पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉक्टर अर्चना भाटिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशे को इंसानियत के विनाश की जड़ बताया। आगे उन्होंने कहा कि नशा मनुष्य की चेतना और विवेक को भ्रष्ट करता है जिसके कारण वर्तमान तथा भविष्य की पीढ़ी भी संकट में आ जाती है।युआ पीढ़ी देश की कर्णधार होती है इन्हीं के हाथों में राष्ट्र का प्रलय ओर सृजन छिपा होता है इसलिए राष्ट्र निर्माण में सबसे ज्यादा जिम्मेवारी युआ पीढ़ी की ही बनती है । इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर योगेश व सह संयोजक डॉक्टर सारिका सैनी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *