फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | एकॉर्ड हॉस्पिटल में कार्यरत मार्कटिंग हेड संदीप सिंह को डॉ प्रबल राय द्वारा प्रंशसा पत्र दिया गया | संदीप सिंह एकॉर्ड हॉस्पिटल में शरूवाती दिनों से जुड़े हुए है और उन्होंने डॉक्टर्स एवं मरीजों में सीढ़ी बनकर एक दूसरे की दुरी को आसान कर हॉस्पिटल को नए आयाम पर पहुंचाया | आपको बता दे की एकॉर्ड हॉस्पिटल द्वारा अनेको कैंप जिला , हरियाणा प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों जैसे की जम्मू कश्मीर आदि सवेंदशील इलाको में निशुल्क कैंप लगाकर एक अलग कृतिमान स्थापित किया है | मार्केटिंग हेड संदीप हमेशा हॉस्पिटल की उपलब्धि आदि को मीडिया के माधयम से प्रसारित करने का भी काम भी करते है
